Ranchi: इंडिया गठबंधन की बैठक शुक्रवार को हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में वर्तमान झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई तथा केंद्र स्तर से बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं में सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया गया. इण्डिया गठबंधन के घोषणा पत्र में किन मुद्दों को प्रभावी रूप से जनता के बीच रखना है तथा किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, इन सब विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, बंधू तिर्की, अशोक चौधरी, भाकपा (माले) के शुभेंदु सेन, राजद की अनीता यादव ने अपनी बातों को रखा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply