Search

रांचीः इंडियन बैंक ने किया रोड शो, डिजिटल उत्पादों के बारे में लोगों को बताया

Ranchi: इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, रांची के समन्वय से अपर बाजार शाखा ने शुक्रवार को रोड़ शो किया गया. इसका उद्देश्य इंडियन बैंक के डिजिटल उत्पाद– इंड जीएसटी एडवांटेज (Ind GST Advantage) से लोगों को अवगत कराना था. इस दौरान सभी दुकानों में इंड जीएसटी एडवांटेज के पैम्फलेट वितरित किये गये. साथ ही सभी को इसकी पूरी जानकारी प्रदान की गई. बताया गया कि इंड जीएसटी एडवांटेज आपके व्यवसाय वृद्धि का सर्वोतम साधन है. इस उत्पाद से व्यवसाय के लिए 5 लाख से 25 लाख तक का ऋण तुरंत प्राप्त किया जा सकता है. ऋण लेने के लिए डिजिटल माध्यम से आवेदन करना होता है. जिसके लिए किसी भी संपार्श्विक (Collateral) की आवश्यकता नहीं है. इस रोड शो में अंचल प्रबंधक एफ़आर बोखारी, उप अंचल प्रबंधक प्रभाकर कुमार की उपस्थिति में मुख्य प्रबन्धक संजय कुमार, राहुल जायसवाल, अजीत कुमार, मोहन राय एवं शाखा प्रबंधक साकेत श्रीवास्तव सहित रांची अंचल एवं रांची की शाखाओं के लगभग 50 स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/dhanbad-gangster-prince-khan-demands-10-lakh-extortion-money-from-lottery-ticket-seller/">

 धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान ने लॉटरी टिकट विक्रेता से मांगी 10 लाख रंगदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp