Search

रांची के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय तटरक्षक बल का विशेष जागरूकता कार्यक्रम

Ranchi :  भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने रांची के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तटरक्षक बल के कार्यों से अवगत कराना और उन्हें भविष्य में इस सेवा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था.

Uploaded Image

तटरक्षक बल में भर्ती व करियर की दी गई जानकारी

भारतीय तटरक्षक बल का जागरूकता कार्यक्रम राम टहल विद्यालय (ओरमांझी), एस.एस. मेमोरियल कॉलेज (कांके) और गोस्सनर कॉलेज (रांची) में आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों को तटरक्षक बल की भर्तियों, पदों, योग्यता मानदंडों और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जे. जी. मैथ्यू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से तटरक्षक बल के इतिहास, जिम्मेदारियों और देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में इसकी भूमिका को सरल भाषा में समझाया.

Uploaded Image

 

अधिकारियों ने छात्रों के सवाल के दिए जवाब

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों के सवालों का उत्तर दिया और उनके मन में मौजूद संदेहों को दूर किया. छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय तटरक्षक बल के साथ करियर की संभावनाओं को लेकर गहरी रुचि दिखाई. आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह अभियान युवाओं को राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करेगा. 

 

Follow us on WhatsApp