Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज रांची में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में करियर संबंधी एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर डी.आई.जी. के.एल. अरुण (प्रिंसिपल डायरेक्टर, रिक्रूटमेंट), कमांडर जे.जे. मैथ्यू सहित कई वरिष्ठ तटरक्षक अधिकारी भी उपस्थित रहे.
यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें के संदेश और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय तटरक्षक बल के माध्यम से राष्ट्र सेवा के साथ एक गौरवपूर्ण करियर की दिशा में प्रेरित करना है.
रांची से होगी अभियान की शुरुआत
यह जागरूकता अभियान 20 जुलाई 2025 तक चलेगा. इस दौरान तटरक्षक बल की टीमें रांची के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों का दौरा करेंगी. वे कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों, साथ ही कॉलेज के सभी इच्छुक विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगी.
संवादात्मक प्रस्तुति होगी आयोजन का हिस्सा
अभियान के अंतर्गत एक लगभग 30 मिनट की संवादात्मक प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल की भूमिका, सेवाएं और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी साझा की जाएगी.
बल की भूमिका और दायित्व
प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 को हुई थी. इसे Coast Guard Act, 1978 के तहत एक सशस्त्र बल के रूप में अधिनियमित किया गया है और यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है.
बल की प्रमुख जिम्मेदारियों में :
• समुद्री सुरक्षा,
• तटीय निगरानी,
• समुद्री कानूनों का पालन,
• पर्यावरण संरक्षण,
• खोज और बचाव कार्य शामिल हैं.