Search

रांचीः एसटीएफ के DIG पद पर पदोन्नत इंद्रजीत महथा हुए सम्मानित

Ranchi: आईपीएस इंद्रजीत महथा को एसटीएफ के डीआईजी पद पर पदोन्नति मिली है. इसके बाद झारखंड पुलिस खेल परिवार की ओर से जैप- 2 टाटीसिलवे में उन्हें सम्मानित किया गया. सबसे पहले मुख्य अतिथि को शाल और बुके देकर उनका स्वागत राजेश कुमार सिंह (वॉलीबॉल प्रशिक्षक) के द्वारा किया गया. साथ में परिचारी एसटीएफ परशुराम यादव और जीपी प्रभारी जैप- 2 चंदर ने बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर दिनेश, कुंदन,जयशंकर, सोनू ने शॉल और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग का वॉलीबॉल मैच का अयोजन हुआ. जिसमेंं लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि इंद्रजीत महथा ने वहां मौजूद सभी बच्चों और उनके अभिभावक से कहा की आपने अपने बच्चों को समय जरुर दें. वो जिस कार्य में इच्छुक हैं उनको मोटिवेट करें. उनका हमेशा हौसला अफजाई करें. बच्चों के लिए उन्होंने कहा कि खेल हो या पढ़ाई, मन लगा कर मेहनत करें. उन्होंने अपनी हार्दिक इच्छा जताई कि भविष्य में ये बच्चे बड़े होकर इतना नाम कमाए कि किसी कार्यक्रम में वो (बच्चे) मुख्य अतिथि बनें मैं उनको जाकर बधाई दूं. धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर अंतर राष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार, खेलो इंडिया के रेफरी उपेंदर गुप्ता, सुपर 50 के निदेशक लव आनंद, जैप 2 के गोपनीय प्रवाचक विशाल ठाकुर, अजीत श्रीवास्तव और जैप- 2 कार्यालय के पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/2-news-of-hazaribagh-sakhua-wood-seized-ntpcs-medical-camp/">हजारीबाग

की 2 खबरें : सखुआ की लकड़ियां जब्त, एनटीपीसी ने लगाया मेडिकल कैंप
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp