Search

रांची: विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर

Ranchi: डीएवी नंदराज स्कूल के छात्रों को जिला परिवहन विभाग ने सेफ्टी के नियमों का प्रशिक्षण दिया. डीआरएसएम जमाल अशरफ खान ने स्टूडेंट्स को हेलमेट पहने और सीट बेल्ट के उपयोगिता के बारे में बताया. वाहन दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने की विद्यार्थियों को सलाह दी गई. उपस्थित पदाधिकारियों ने यातायात के नियोमों को बच्चों को विस्तार से समझाया. इस दौरान पदाधिकारियों ने बच्चों से सवाल जवाब भी किए. बच्चों को कहा गया कि अपने घर परिवार के लोगो को भी यातायात नियमों का पालन करने को कहे. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­झारखंड">https://lagatar.in/scheme-implemented-in-jharkhand-5000-rupees-will-be-given-for-taking-the-injured-in-a-road-accident-to-the-hospital/">झारखंड

में योजना लागू, सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5000 रुपये

“जीवन है अनमोल, सड़क पर व्यर्थ न जानें दें”

जिला प्ररिवहन विभाग हर एक या दो महीने पर जागरुकता संबंधित कार्यक्रम कराते रहते है. डीआरएसएम ने कहा कि जीवन अनमोल है. इसे यूं ही रोड पर व्यर्थ जाने ना दें. सड़क सुरक्षा के इंजीनियर गौरव कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को रोड सेफ्टी के विषय में बताया गया. अंत में आईटी असिस्टेंट अभय कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.  उन्होंने विद्यार्थियों को एक संदेश दिया कि ‘जान है तो जहान है’. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sdpos-surprise-vehicle-investigation-campaign-created-a-stir-people-were-seen-running-away-with-vehicles/">किरीबुरू

: एसडीपीओ के औचक वाहन जांच अभियान से मचा हड़कंप, लोग वाहन लेकर भागते दिखे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp