Search

रांची: CCL में वीटीएस की जांच के लिए निरीक्षण अभियान शुरू

Ranchi: सीसीएल के विजिलेंस विभाग ने कोयला ढुलाई और निगरानी से जुड़ी डिजिटल तकनीकों की जांच के लिए 2 और 3 मई को विशेष अभियान शुरू किया है. इस दौरान सभी क्षेत्रों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) सिस्टम की स्थिति और कामकाज को परखा जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने अरगोड़ा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने सिस्टम की स्थापना और चालू प्रक्रिया की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सिस्टम जल्दी और सही तरीके से काम करने लगें, इसके लिए जरूरी कदम तुरंत उठाएं. कुमार ने कहा कि इन डिजिटल तकनीकों से कोयला परिवहन और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है. यह कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप भी है. सीसीएल का लक्ष्य है कि अपने सभी कामों को डिजिटल बनाकर और बेहतर, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp