Search

रांची: 5 हजार रिश्वत लेते दरोगा ऋषिकांत गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

Ranchi: भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने रांची के महिला थाना में कार्रवाई करते हुए 2018 बैच के दरोगा ऋषिकांत को पांच हजार घूस लेते रंगे के हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दरोगा ऋषिकांत के द्वारा वादी से मोबाइल फोन रिलीज करने के नाम पर पांच हजार और केस डायरी लिखने के नाम पर 20 हजार रूपया घूस की मांग की गई थी,जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था. जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की गई. एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया तो दरोगा के द्वारा सही में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस दरोगा के द्वारा पूर्व में भी कई लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारी से घूस मांगने से संबंधित शिकायत की थी. यहां बता दें कि दरोगा ऋषिकांत कोतवाली थाना में पदस्थापित थे. एसीबी की टीम से बचने के लिए वो महिला थाना में छिप गये थे. इसे भी पढ़ें - आर्थिक">https://lagatar.in/economic-survey-report-jharkhands-progress-in-rural-development-4-31-lakh-out-of-13-42-lakh-kcc-cards-are-active/">आर्थिक

सर्वेक्षण रिपोर्ट : ग्रामीण विकास में झारखंड की प्रगति, 13.42 लाख KCC कार्ड में 4.31 लाख एक्टिव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp