: सीएम ने सीओ के तबादलों पर रोक लगायी, तो भड़के मंत्री रामसूरत राय
पल्ली पुरोहितों को दिये गये धर्म से जुड़ी वस्तुएं
प्रतिष्ठापन समारोह की शुरूआत में मसीही विश्वासियों ने नये पल्ली पुरोहितों का स्वागत किया. इस मौके पर नए पल्ली पुरोहितों की नियुक्ति-पत्र पढ़ कर सुनाया गया. मिस्सा बलिदान के दौरान नए पल्ली पुरोहितों को दोवारा धार्मिक सम्बंधित चीजें दिए गए. ये वस्तुएं पल्ली पुरोहितों को दिए गए -गिरजाघर की कुज्जी -बगनी स्कंधपट या स्टाल -बपतिस्मा जल सहित पात्र -पवित्र ख्रीस्मा का तेल -पास्का मोमबत्ती -बपतिस्मा पंजीकरण -बीमारों का तेल -मृतक-पंजी -रविवारीय पाठ संग्रह -रोटी भरा पात्र -दाखरस से पूर्ण -संदूक की कुंजीalt="" width="600" height="350" />
नि:स्वार्थ सेवा करना पल्ली पुरोहितों का काम-आर्चविशप
आर्चविशप फेलिक्स टोप्पो ने अपने सन्देश में कहा कि एक पल्ली पुरोहित का काम लोगों की निःस्वार्थ सेवा करना है जैसा कि प्रभु यीशु ने किया. उन्होंने कहा कि पल्ली पुरोहित के इस काम में विश्वासियों का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है. सभी को पड़ोसी प्रेम से प्रेरित होकर एक-दूसरे का सहयोग करते हुए पल्ली और समाज को आगे बढ़ाना है.पल्ली पुरोहित को अपना समझें- थियोडोर मस्कारेंहस
रांची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थिओडोर मस्कारेंहस एस.एफ एक्स. ने कैथोलिक चर्च, लपरा के विश्वासियों से अनुरोध किया कि वे पल्ली को अपना समझें और पुरोहितों का भरपूर सहयोग करें. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे जिस तरह से माता-पिता की आज्ञा मानते हैं, उसी प्रकार पल्ली पुरोहित की आज्ञा मानें और पल्ली को सहयोग दें. इसे भी पढ़ें-डीपीएस">https://lagatar.in/aditi-of-dps-ranchi-to-be-part-of-44th-chess-olympiad/">डीपीएसरांची की अदिति 44वां शतरंज ओलंपियाड का हिस्सा होंगी
पल्ली पुरोहित रोगियों के सेवक- सेबेस्टियन तिर्की
वहीं फादर सेबेस्टियन तिर्की ने पल्ली पुरोहित की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे बतलाया. उन्होंने कहा कि पल्ली पुरोहित रोगियों के सेवक और एक उपदेशक हैं. युखारिस्तीय समारोह के याचक हैं. पल्ली पुरोहित न केवल ख्रिस्तियों के लिए बल्कि सभी लोगों की सेवा के लिए हैं.alt="" width="600" height="350" />

Leave a Comment