Search

रांचीः ईद व रामनवमी में कोई गड़बड़ी ना हो, सौहार्दपूर्ण संपन्न हो, इसकी तैयारी का निर्देश, पुलिस अलर्ट

Ranchi : ईद और रामनवमी पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर रांची जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और केंद्रीय शांति व सद्भावना समिति की बैठक हुई. बैठक में रांची के डीसी-एसएसपी, सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.  बैठक में इस बात का निर्देश दिया गया कि दोनों पर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए तैयारी करें. प्रशासन के अधिकारी अपने कर्तव्यों को निभाएं और समिति के लोग समाज में सद्भावना कायम रखने की कोशिश करें. ताकि दोनों पर्व शांत माहौल में संपन्न हो.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/dc-ssp-meeting-1.jpeg">

class="alignnone size-full wp-image-1028814" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/dc-ssp-meeting-1.jpeg"

alt="" width="283" height="123" />

जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.  महावीर मंडल केंद्रीय समिति ने अधिकारियों के समक्ष कई तरह की मांग रखा. डीसी और एसएसपी ने उनकी मांगों पर विचार करने और जरुरी बातों का ध्यान रखने की बात की. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दोनों पर्व के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाएं. डीसी व एसएसपी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ईद और रामनवमी को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं. प्रशासन ने कहा कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें,  ताकि अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट से माहौल खराब न हो. प्रशासन की आईटी सेल 24×7 सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करेगी और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर त्वरित करेगी. प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp