Search

रांची : करम पूजा को लेकर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

Ranchi : प्रकृति पर्व करम पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम ने साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार की अध्यक्षता में निगम सभागार में समीक्षा बैठक की गई. इसमें निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. उनके द्वारा सभी जोनल एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि निगम क्षेत्र में सभी करम पूजा स्थलों में नियमित रूप से झाड़ू, कूड़े का उठाव, ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लाड़वा दवा का छिड़काव, झाड़ियों की कटाई कार्य किये जायें. शहर के सभी मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया.

गाड़ियों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने का निर्देश

उप नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजर को वार्ड वार प्रत्येक घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हर वार्ड में संबंधित सुपरवाइजर इस कार्य के लिए गाड़ियों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि प्रत्येक दिन हर घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित की जा सके. वाल टू वाल क्लीनिंग पर ध्यान देने को भी निर्देश दिया गया, जिसमें ग्रास कटिंग, झाड़ू, कूड़े का उठाव उचित रूप से किया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/6n.jpg"

alt="" width="1152" height="864" />

लाड़वा साइडल का छिड़काव नियमित रूप से करने का निर्देश

बैठक में डेंगू चिकनगुनिया एवं बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र में लाड़वा साइडल का छिड़काव नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी बैठक में उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- जेवियर">https://lagatar.in/meeting-ceremony-of-passout-students-from-xavier-social-service-institute/">जेवियर

समाज सेवा संस्थान से पासआउट छात्रों का मिलन समारोह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp