गाड़ियों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने का निर्देश
उप नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजर को वार्ड वार प्रत्येक घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हर वार्ड में संबंधित सुपरवाइजर इस कार्य के लिए गाड़ियों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि प्रत्येक दिन हर घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित की जा सके. वाल टू वाल क्लीनिंग पर ध्यान देने को भी निर्देश दिया गया, जिसमें ग्रास कटिंग, झाड़ू, कूड़े का उठाव उचित रूप से किया जाएगा.alt="" width="1152" height="864" />
लाड़वा साइडल का छिड़काव नियमित रूप से करने का निर्देश
बैठक में डेंगू चिकनगुनिया एवं बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र में लाड़वा साइडल का छिड़काव नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी बैठक में उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- जेवियर">https://lagatar.in/meeting-ceremony-of-passout-students-from-xavier-social-service-institute/">जेवियरसमाज सेवा संस्थान से पासआउट छात्रों का मिलन समारोह [wpse_comments_template]

Leave a Comment