Ranchi: रांची के गुरु नानक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय आम दिवस मनाया गया. इस दौरान कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय आम दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ `आम संग पीला दिवस` मनाया. इस दौरान सभी बच्चे पीले रंग की वेशभूषा में बड़े ही खूबसूरत दिख रहे थे. कपड़ों के अलावा अपने हाथों से पीले रंग का क्राफ्ट भी बनाया था. जैसे आम, सूरजमुखी के फूल, केला, हेड गियर और सूरज आदि. छात्रों ने विभिन्न सामूहिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया. उन्होंने आम व पीले रंग पर कविताएं पढ़ी, नृत्य किया और एक प्यारा सा रैंप वॉक भी किया. जिसने सभी का मन मोह लिया.
alt="" width="600" height="400" />
कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों ने एक कोलाज बनाई जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया. साथ ही साथ आम को समर्पित हिंदी और अंग्रेजी में कविताएं भी सुनाई. मौके पर सभी अपने टिफिन में ताजा कटे हुए आम लेकर आए थे. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कैप्टन डॉ. सुमित कौर, उप प्रधान अध्यापिका सुश्री सोनिया कौर और मुख्य अध्यापिका श्रीमती हरप्रीत कौर मौजूद रही. उन्होंने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-local-people-expressed-protest-by-planting-paddy-in-waterlogged-road/">रामगढ़
: सड़क के जलजमाव में धान रोपनी कर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध [wpse_comments_template]
: सड़क के जलजमाव में धान रोपनी कर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध [wpse_comments_template]
Leave a Comment