Search

रांची: विवेकानंद विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस

Ranchi: शहर के प्रतिष्ठित स्कूल विवेकानंद विद्या मंदिर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ किरण द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य एसपी सिंह, अमिताभ लाहा और एकता मिश्रा शामिल थीं. कार्यक्रम में योग शिक्षिका सीमा राय ने विद्यार्थदियों को योगासनों का योगाभ्यास कराया. इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-will-visit-deoghar-on-july-12-will-inaugurate-the-airport/">देवघर

दौरे पर 12 जुलाई को आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
इस दौरान योग प्रतियोगिता में जीत हासिल करनेवाले विद्यार्थियों ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया. इसमें अमन गुप्ता और खुशी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. बता दें कि अमन और खुशी ने रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन दोनों ने भाग लिया था. उसमें सूर्य नमस्कार मुद्रा में अमन गुप्ता को द्वितीय स्थान मिला था. वहीं करमाकर इंस्टिट्यूट ऑफ योगा की तरफ से आयोजित 16वें इंडिया ओपन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खुशी कुमारी को नौवां स्थान मिला था. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/eds-interrogation-on-rahul-gandhi-continues-congresss-protest-march-was-stopped-by-police-rahuls-attack-on-modi-the-public-is-suffering-the-consequences-of-your-reforms/">राहुल

गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका, राहुल का मोदी पर हमला, आपके सुधार वाले फायदों के परिणाम जनता भुगत रही है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp