Search

रांची : ISKK के कराटेकारों ने एक स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते

Ranchi : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की पांच दिवसीय फेडरेशन कप प्रीमियर लीग व यूथ लीग चैंपियनशिप में इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई (आईएसकेके) के खिलाड़ियों ने झारखंड के तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते हैं. आदित्य सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक के साथ-साथ काता वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया. पुरुष वर्ग के 60 किलो भार वर्ग का रजत पदक अनिकेत कुमार ने जीता. सब जूनियर 11 वर्ष में कुमार वात्सल को काता व कुमिते दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इसके अलावा ईशान दत्ता, राहुल कुमार, सौरभ भारती, प्रगति प्रिया अरनाश्री को अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को आईएसकेके के पदाधिकारी रंजीत केशरी, मनोज शर्मा, जयराम शर्मा, राजेश यादव, सूरज वर्मा, पवन बर्नवाल, ममता पांडे, राजकुमार किस्कू आदि ने बधाई दी है.

यह भी पढ़ें राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-has-invited-to-form-government-hemant-soren/">राज्यपाल

ने सरकार बनाने का न्योता दिया है : हेमंत सोरेन 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp