Ranchi : रांची के बड़े व्यवसायी कमल सिंघानियां के घर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी चल रही है. छापेमारी सोमवार को दिन में शुरु हुई है जो देर रात तक जारी है. कमल सिंघानियां के कांके रोड स्थित घर और ओरमांझी स्थित कंपनियों के कार्यालय में जारी है.
जानकारी के मुताबिक कमल सिंघानिया के ठिकानों पर आयकर विभाग की चेन्नई टीम छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
कमल सिंघानियां झारखंड के बड़े कारोबारियों में से हैं. कांके रोड में उनका घर है. ओरमांझी में उनकी कई चार पहिया वाहनों का शो-रूम है. साथ ही ट्रेड फ्रेंड के नाम से रांची का सबसे बड़ा पटाखे की दुकान है.
Leave a Comment