Search

रांचीः 2.19 करोड़ से होगा जगन्नाथ मंदिर का कायाकल्प

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया शिलान्यास

Ranchi : रांची के जगन्नाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण अब जल्द ही होगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयासों से 2 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से इस मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसका शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पुरी के जगन्नाथ कॉरिडोर की तर्ज पर इस मंदिर परिसर का भी विकास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हो सकें. जगन्नाथपुर मंदिर के बगल में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण डेढ़ करोड़ की लागत से किया जाएगा. इस तालाब में घाट का निर्माण, लाइट की व्यवस्था, बेंच और तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ अन्य कई सुंदरीकरण के कार्य किए जाएंगे.

हटिया विधानसभा की तीन योजनाओं का शिलान्यास

हटिया विधानसभा की तीन योजनाओं का शिलान्यास सांसद निधि से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं विधायक नवीन जायसवाल द्वारा किया गया. इन योजनाओं में मलमंडू मैदान में मंच का निर्माण, बिजोलिया छठ घाट पर सीढी का निर्माण और सेल सिटी न्यू पुनदाग में पीसीसी पथ का कार्य शामिल है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में हर संभव विकास किया जाएगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हटिया विधानसभा एक रोल मॉडल के रूप में बने, यह उनका प्रयास है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp