Ranchi: श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति की बैठक शनिवार को महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट समिति में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने की, जबकि संचालन मंत्री सुभाष साहू ने किया. अध्यक्ष जय सिंह यादव ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल की एकता और सहयोग से अखाड़ाधारियों में उत्साह बना रहता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल से 16 मई तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. अखाड़ाधारियों को आमंत्रित कर संस्था में 11-11 सदस्यों की अनुशंसा पर नए सदस्य जोड़े जाएंगे. मुख्य शोभायात्रा का नेतृत्व श्री महावीर मंडल करेगा, जो इसकी ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि पुराने लाइसेंसधारियों का नवीकरण सुनिश्चित किया जाएगा और अखाड़ाधारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यकारिणी के 31 नए सदस्यों की घोषणा की गई, जिन्हें आईडी कार्ड और जय श्री राम का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा, मंत्री सुभाष साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा सुभाष साहू मंत्री- प्रमोद सारस्वत कोषाध्यक्ष समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन
एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
रांची: श्री महावीर मंडल की मुख्य शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे जय सिंह यादव

Leave a Comment