Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक हामिद अख्तर ने हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ अधीक्षक हामिद अख्तर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जेल मैनुअल और अन्य सुरक्षा पहलुओं का हवाला देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी पंकज मिश्रा और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के मामले में जांच कर रही ईडी ने जेल अधीक्षक की भूमिका को संदिग्ध पाया और उन्हें समन जारी कर एजेंसी के समक्ष 30 जून को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें -जमीन">https://lagatar.in/case-registered-against-kundhit-co-of-ranchi-namkum-and-jamtara-in-land-scam-case/">जमीन
घोटाले मामले में रांची, नामकुम और जामताड़ा के कुंडहित सीओ के खिलाफ मामला दर्ज [wpse_comments_template]
रांची: जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने हाईकोर्ट से वापस ली याचिका

Leave a Comment