Ranchi : 18 से 22 जून तक झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन जैप 2 टाटीसिलवे के द्वारा किया जायेगा. आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आईपीएस सरोजनी लकड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि जैप डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में जैप, आईआरबी, एसएसआरबी, एसआईएसएफ के करीब 1500 पुलिस कर्मी (खिलाड़ी), लगभग 50 तकनीकी पदाधिकारी तथा टीम प्रबंधक भाग लेंगे. प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस समेत 22 खेल स्पर्धाओं में पुरुष एवं महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी. प्रतियोगिता का आयोजन जैप1, 2, 10 एवं मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-former-mla-arrives-to-meet-bereaved-family-members/">हजारीबाग
: शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक [wpse_comments_template]
Ranchi : 18 से 22 जून तक होगी जैप की क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता, 1500 पुलिसकर्मी लेंगे भाग

Leave a Comment