Ranchi: जेबीवीएनएल दुर्गा पूजा, काली पूजा के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी में जुटा हुआ है. पूजा आयोजकों के सहयोग के लिए रांची के जीएम पीके श्रीवास्तव ने एरिया वाइज अपने इंजीनियरों के मोबाइल नंबर जारी किया है. पूजा आयोजक इन नंबरों पर संपर्क स्थापित कर अस्थाई बिजली कनेक्शन सहित अन्य सहायता प्राप्त कर सकते हैं. पीके श्रीवास्तव ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूजा पंडाल एवं बिजली के तारों के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी अवश्य होनी चाहिए. पंडालों के आस-पास लगे ट्रांसफर्मरों के समीप प्रवेश एवं निकास द्वार का निर्माण नहीं किया जाए. पंडालों के समीप बिजली नियंत्रण कक्ष के लिए भी स्थान निर्धारित किया जाए, ताकि पूजा के दौरान विभागीय मिस्त्री को यहां प्रतिनियुक्त किया जा सके. इसे भी पढ़ें –
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-police-arrested-4-jjmp-supporters/">लातेहार
: 4 JJMP समर्थकों को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल सहायक इंजीनियरों के मोबाइल नंबर
क्षेत्र मोबाइल नंबर मेन रोड- 94311-35624 अशोक नगर, पुंदाग- 94311-35646 हरमू- 94311-35625 कोकर, चुटिया- 94311-35627 लालपुर- 94311-35626 बरियातू, मोरहाबादी- 94311-35602 डोरंडा, बिरसा चौक- 94311-35623 तुपुदाना, हटिया- 94311-35632 एचईसी- 94311-35633 कचहरी, अपर बाजार- 94311-35628 कांके, पिठोरिया- 94311-35629 रातू रोड, पिस्का मोड़- 94311-35630 रातू चट्टी, इटकी- 94311-35679 मांडर, चान्हो- 94311-35635 ओरमांझी, बूटी मोड़- 94311-35634 टाटीसिल्वे- 94311-35631 बुंडू- 94311-35638 इसे भी पढ़ें –
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-caught-disturbance-in-prime-ministers-affordable-housing-scheme/">धनबाद:
प्रधानमंत्री किफायती आवास योजना में निगम ने पकड़ी गड़बड़ी [wpse_comments_template]
Leave a Comment