मुखिया को किया गया सम्मानित
संस्था की ओर से गांव के बच्चों के बीच लेखन सामग्री, गांव लोगों में फल व मिठाइयां बांटी गई. बच्चों ने लोक गीत पर नृत्य समते कई मोहक प्रस्तुतियां दी. संस्था ने दौड़ प्रतियोगीता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया. संस्था की पहल पर लाबेद गांव के मुखिया संजय उरांव, वार्ड सदस्य उमा देवी, जल सहिया उषा देवी, ग्राम प्रधान एतवा मुंडा, ग्राम सरपंच अशोक लकड़ा, जेसीआई के ग्राम प्रतिनिधि संजय उरांव को सम्मानित किया गया. मौके पर तरुण अग्रवाल, राजेश जैन, अग्निश मित्रा, मयंक चौधरी, सौरभ टांटिया, अभिनव अनूप गर्ग, शुभम साबू, रोहित अग्रवाल, अवि जैन, ऋषभ जालान, अंकित जैन, रितिक राज, प्रत्यक्ष साहु आदि मौजूद थे. संचालन ऋषभ अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-bjp-rss-said-all-the-wealth-of-india-is-being-handed-over-to-adani-ambani/">राहुलगांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment