Ranchi: रविवार को झारखंड जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में विगत 25 मई 2023 को आयोजित बेल्ट टेस्ट में उतीर्ण 110 प्रशिक्षुओं को बेल्ट व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विधायक सीपी सिंह,गेस्ट ऑफ ऑनर रोहित राजपाल,एसके मित्रा, तौहीद आलम, निशांत यादव संस्था के अध्यक्ष अब्दुल गुलाम कादिर, महासचिव सिफू बिस्वजीत कर्माकर, प्रशिक्षक लखन उराव, चंदन सिंह राजपूत ,नीतीश कुमार, मधु किस्पोटा तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे विधायक सीपी सिंह काफी प्रभावित हुए. बच्चों को बेल्ट और प्रमाणपत्र देते हुए रोहित राजपाल खेल के विकास से संबंधित हर संभव मदद करने की बात कही. इनके अलावा महासचिव सिफू बिस्वजीत कर्माकर बच्चों को आगामी माह होने वाली 51 वें नेशनल जीत कुने डो प्रतियोगिता से पूर्व 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात कही ताकि बच्चे ट्रेनिंग प्राप्त कर अधिक मेडल जीत कर झारखंड का नाम रौशन कर सकें.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार झूठे वादे कर के सत्ता में आई : सुदेश महतो
Leave a Reply