Search

रांची : जेसोवा ने वितरित की ब्रेल लिपि की पुस्तकें

Ranchi: झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) द्वारा राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, हरमू में नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि की पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया. ब्रेल लिपि की पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता सीमित होती है और जेसोवा ने विशेष प्रयास करके इन्हें विद्यार्थियों तक पहुंचाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने की. उन्होंने राजकीय नेत्रहीन विद्यालय और राजकीय मूक-बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया. जेसोवा की सचिव गायत्री सिंह ने विद्यार्थियों को संघर्षमय जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण और जेसोवा की सदस्य निक्की टोप्पो, जसीना सिद्दीकी, जगथा, दिव्याश्री, यामिनी कुमारी, अर्चना मुथु, ज्योति भजंत्री, स्टेफी मुर्मू, प्रेरणा, श्रेया चौरसिया, आर्या गौतम, अपूर्वा जौहरी, नीलम ललित, ललिता उरांव उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorans-master-stroke-7-12-percent-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees-and-pensioners/">हेमंत

सोरन का मास्टर स्ट्रोकः राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में 7-12 फीसदी वृद्धि

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp