रांची ज्वेलरी शॉप लूटकांड : SSP ने दो सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड Ranchi : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने शुक्रवार को भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिक ओम वर्मा को गोली भी मारी थी. इस घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और शैलेंद्र सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें वायरलेस पुलिसकर्मी भी है. इसके अलावा बाकी जमादार और सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं.
Leave a Comment