Search

रांची: डायन बिसाही की घटना का झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश सिंह ने लिया संज्ञान, मदद का दिया निर्देश

Ranchi: झारखण्ड हाईकोर्ट के न्यायाधीश और झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने बीते दिन रांची में डायन बिसाही के नाम पर हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आदेश दिया हैं कि तत्काल मृतक के परिवार से मिलकर आवश्यक सहायता प्रदान की जाये. इसके बाद डालसा सचिव ने अविलम्ब एक टीम गठित की जिसमें पीएलवी कपिलदेव प्रसाद एवं रमेश्वर चौधरी शामिल हैं. उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें दी जानेवाली विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में पूरी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें–कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-all-three-congress-mlas-got-conditional-permission-to-come-to-jharkhand/">कैश

कांडः कांग्रेस के तीनों विधायकों को सशर्त झारखंड आने की मिली अनुमति

डायन बिसाही के आरोप में 3 महिलाओं की हत्या

बता दे कि बीते दिनों सोनाहातू के राणाडीह में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों में राइलू देवी (45), ढोली देवी (60) और आलोमनी देवी शामिल हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मृतक के परिवारों को मुकदमा के लिए विधिक सहायता दी जायेगी. वहीं पीड़ित परिवार को विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से पैनल अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-smriti-irani-launches-cats-national-campaign-knowledge-mission-on-teachers-day/">जमशेदपुर

: स्मृति ईरानी ने कैट के राष्ट्रीय अभियान नॉलेज मिशन को शिक्षक दिवस पर किया लॉन्च
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp