Search

रांची: झारखंड कुम्हार महासभा ने 10वीं-12वीं के टॉपर्स को किया सम्मानित

Ranchi: 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रतिभाशाली बच्चों को झारखंड कुम्हार महासभा ने सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस समारोह में लगभग 10वीं और 12वीं के 200 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन हरमू रोड के जैन भवन में किया गया था. इस मौके पर झारखंड कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. उनमें आगे आगे बढ़ने की इच्छा जगती है.. परीक्षा में जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाना चाहिए. स्टूडेंट्स को मोटीवेट करना जरूरी है. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-pan-tanti-yuva-samaj-honored-the-meritorious-students-of-matriculation-and-inter/">चक्रधरपुर

: पान तांती युवा समाज ने मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

सम्मान पाकर उत्साहित दिखे छात्र

संत जॉन स्कूल से 10वीं की परीक्षा 90.20 प्रतिशत से पास करने वाले आलोक कुमार ने बताया कि उनके पिता नहीं है. मां खाना बनाने का काम करती है. मां काम कर के उसे पढ़ा रहीं है. आलोक का सपना इंजीनियर बनना है. उन्होंने कहा कि आज सम्मान समारोह में आकर बहुत अच्छा लगा. उन्होने परीक्षा के रिजल्ट और सम्मान का श्रेय अपनी मां को दिया. आगे और पढ़ने की इच्छा उन्होंने जाहिर की. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">धनबाद

: जान जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार

रटना पसंद नहीं- अंकिता

वहदीं 12वीं के परीक्षा में 78.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अंकिता प्रजापति ने कहा कि वो बैंक की तैयारी करना चाहती है. अंकिता ने आगे कहा कि वो कभी ट्यूशन नहीं पढ़ी. उन्हें उनकी शिक्षिका स्वाति कुमारी ने उनका मार्गदर्शन किया है. उन्होंने अपनी माता पिता और अपनी शिक्षिका को अपनी सफलता का श्रेय दिया. अंकिता ने कहा कि पढ़ने का कोई फिक्स टाइम नहीं था. वो हर टॉपिक अच्छे से समझती थी. उनको रटना पंसंद नहीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp