Search

Ranchi : 31वीं सीनियर नेशनल सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम जालंधर रवाना

Ranchi  :  जालंधर के लवली प्रॉफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली  31वी सीनियर नेशनल सेपकटकरा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये  झारखंड की टीम शनिवार को यहां से रवाना हो गयी. यह  प्रतियोगिता जालंधर में 21 से 26 नवम्बर तक होगी. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें  भाग ले रही है. जिसमें झारखंड का 15 सदस्यीय दल भी भाग लेगा. इसे भी पढ़ें-Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-after-t20-a-pile-of-dirt-the-municipal-corporation-presented-an-example-of-a-quick-cleaning-campaign/">Ranchi

 : टी20 के बाद गंदगी का अंबार, नगर निगम ने पेश की त्वरित सफाई अभियान की मिसाल

   झारखंड दल में चयनित खिलाड़ी

पुरुष वर्ग में उज्ज्वल कुमार सिंह,राज कुमार महतो,विवेक कुमार महतो,सिमोन मरांडी,जोसफ मरांडी,शुभम कुमार रजक,आशीष कुमार लायक,मनीष कुमार रजक शामिल हैं. वही महिला वर्ग मं बेबी कुमारी,सबिता कुमारी,खुशी बाल्मीकि,संजू उरांव,रिशा कुमारी,काजल किरण भाग ले रही है. टीम के कोच सह तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी हैं. झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन  के पदाधिकारियों दीपक कुमार भरथुआर, उदय साहू,शिवेंद्र दुबे,चंचल भट्टाचार्य, जैकब सी जे,प्रदीप खन्ना,मनोज साहू,उमा पालित,विजय किस्पोट्टा, आशीष गोप, बुल्लू गोप,मनोज गुप्ता ,मनोज कुमार महतो, शशिकांत पांडे,वाहिद अलि, रज़ि अहमद,गोकुलानन्द मिश्र,मिथलेश साहू ,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ,ओंकार सिंह  ने  शुभकामनाएं दी है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp