Ranchi : आगामी 25 से 27 जून तक राजस्थान के पुष्कर में आयोजित होने वाली 45वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की सीनियर पुरुष और महिला टीम शुक्रवार को पुष्कर रवाना हो गयी. यह प्रतियोगिता भारतीय थ्रोबॉल संघ एवं राजस्थान थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है.टीम के रवाना होने से पहले समाजसेवी सह आजसू पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती विजेता वर्मा एवं झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया. श्रीमती विजेता वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. श्रीमती विजेता वर्मा ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में नैसर्गिक रूप से विषम परिस्थिति में लड़कर आगे बढ़ने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि झारखंड के थ्रोबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन करेंगे. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/banshidhar-nagar-reader-of-sdpo-arrested-for-taking-bribe-caught-by-acb-team/">BREAKING
: बंशीधर नगर के SDPO के रीडर घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने दबोचा संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता जी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की है. हमारी महिला टीम बीते 4 वर्षों से राष्ट्रीय सीनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सुनिश्चित करते आई है. जबकि पुरुष टीम में राष्ट्रीय स्तर और टॉप 8 में अपना स्थान रखती आई है. मुझे विश्वास है कि इस बार हमारी टीम स्वर्ण पदक के लक्ष्य को हासिल करेगी और राज्य का मान बढ़ाएगी . झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पुरुष टीम में क्रमशः विवेक कुमार, रवि कुमार, मो. रेहान, अंशुमन राज, राकेश कुमार, सुनील उरांव, चमरू उरांव, अमरदीप कुमार, पवन लोहरा, मनीष शर्मा, साहिल लोहरा, पंकज कुमार, सरोज यादव, राजीव रजक, कोच – सोनू सिंह, मैनेजर– कीर्ति कुमार शामिल हैं.वहीं महिला वर्ग में जेबा परवीन, अन्नू यादव, अरुणा यादव, सरस्वती उरांव, सरिता कुमारी, तमन्ना परवीन, पिंकी कुमारी, रेणुका कुमारी, रुचि कुमारी, करुणा कुमारी, अनामिका कुमारी, शायरा कायनात, अर्शी कायनात, कोच– मनोज शर्मा, मैनेजर– अमित कुमार शामिल हैं. यह जानकारी झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के सह सचिव नीतीश सिंह ने दी है. [wpse_comments_template]
रांची : झारखंड थ्रोबॉल टीम पुष्कर रवाना

Leave a Comment