Ranchi : कोलंबिया के काली शहर में आगामी एक अगस्त से छह अगस्त तक अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप होने वाली है. इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने एन एस एन आई एस पटियाला में 27 जून से 28 जुलाई तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगिता के लिए झारखंड की सुप्रीति कच्छप और आशा किरण बारला को जूनियर इंडिया कैंप में आमंत्रित किया गया है.वहीं जूनियर इंडिया कैंप में अंतिम रूप से पुनः आठ जुलाई के ट्रायल के बाद ही इनका चयन जूनियर भारतीय एथलेटिक्स टीम में किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-throwball-team-leaves-for-pushkar/">रांची
: झारखंड थ्रोबॉल टीम पुष्कर रवाना मालूम हो कि गुमला की सुप्रीति कच्छप ने 2 से 6 अप्रैल तक केरल में आयोजित 25 वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 5000 मीटर स्पर्धा में 16.:33.09 का समय निकाल कर और गुमला की ही आशा किरण बारला ने 2 से 4 जून तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर स्पर्धा में 2:06.78 मिनट का समय निकाल कर अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स के लिए अहर्ता हासिल की है. मालूम हो कि आशा किरण बारला बोकारो में भाटिया अकादमी में कोच आशु भाटिया , सुप्रीति कच्छप भोपाल अकादमी, मध्य प्रदेश में प्रतिभा टोप्पोके अधिनस्थ प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/commendable-work-done-in-jharkhand-during-corona-period-got-respect-in-delhi/">कोरोना
काल में झारखंड में हुआ प्रशंसनीय काम, दिल्ली में मिला सम्मान इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, सचिव सी डी सिंह, एस के पांडेय,डॉ प्रभात शंकर,आशीष झा,आलोक मिश्रा,सुखेर भगत, फादर रामू,साई प्रभारी विनोद कुमार सिंह,वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा,भरत यादव,किरण रानी, संजय त्रिपाठी, सिकंदर महतो, रविन्द्र मुर्मू,अजीत साहू,अजय नायक,रणवीर सिंह, कोच योगेश यादव, अरविंद कुमार, शैलेश शर्मा, शशांक भूषण सिंह,प्रभात रंजन तिवारी,राज्य तकनीकी समन्वयक अनवर हुसैन समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है. [wpse_comments_template]
रांची : झारखंड की आशा और सुप्रीति विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जूनियर इंडिया कोचिंग कैंप में आमंत्रित

Leave a Comment