Ranchi : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वार सोमवार को विधानसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि बीते पांच वर्षों में जिस तरीके का बजट पेश होता आया है, यह वैसा ही बजट है. इसे बेहद सामान्य बजट कह सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 450 रुपये में सिलेंडर देने का चुनावी वादा किया था, जिसका कोई जिक्र बजट में नहीं है. बजट का आकार कृत्रिम रूप से तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि साल भर में सरकार 75 से 80 प्रतिशत धन राशि भी खर्च कर पाएगी. 50 साल से ऊपर के जो लोग हैं, उनकी पेंशन की स्थिति क्या है, वह सर्वज्ञात है. मंईयां सम्मान योजना पर जोर दिया गया है. लेकिन पहले से जो पेंशन स्कीमें चल रही हैं, उनकी स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं दिखता है. कुल मिलाकर यह विरोधाभासी बजट लगता है. यह भी पढ़ें : युवाओं">https://lagatar.in/there-is-nothing-in-this-budget-for-youth-and-farmers-amit-mandal/">युवाओं
व किसानों के लिए इस बजट में कुछ भी नहींः अमित मंडल
रांची : विरोधाभासी लगता है झारखंड का बजट- सरयू राय

Leave a Comment