आयोग की बैठक : सूखे को देखते हुए सीएम हेमंत ने की विशेष पैकेज की मांग
रांची: झारखंड के रसोईयों का अब राजभवन के सामने शुरू हुआ धरना
Ranchi: झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया/ संयोजिका /अध्यक्ष संघ राजभवन के सामने घरना पर बैठा है. ये अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले ये 29 जुलाई से विधान सभा मैदान में धरना दे रहे थे. विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद, ये राजभवन के पास आ गए. इनका धरना अनिश्चितकालिन है. धरना दे रहे लोगों का कहना है कि उनका चयन 2004 में किया गया था. उनसे काम तो लिया जाता है, लेकिन उसके बदले उचित मजदूरी नहीं दी जाती है. आज के इस महंगाई में एक दिन के लिए मात्र 65.66 रूपए ही दिया जाता है. इतनी महंगाई में इतने कम पैसे में हम क्या कर सकते हैं. इनका धरना प्रदर्शन राज्य के हर प्रखंड का एक-एक दिन चलेगा. रविवार को रामगढ़ के मांडू प्रखंड का धरना था. इसे भी पढ़ें-नीति">https://lagatar.in/niti-aayog-meeting-in-view-of-the-drought-cm-hemant-demanded-a-special-package/">नीति
आयोग की बैठक : सूखे को देखते हुए सीएम हेमंत ने की विशेष पैकेज की मांग
आयोग की बैठक : सूखे को देखते हुए सीएम हेमंत ने की विशेष पैकेज की मांग

Leave a Comment