पहाड़ों के बीच फैला है लाधना डैम, पर्यटन की है संभावना [caption id="attachment_16778" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> ट्रिप के दौरान डांस करते लोग[/caption]
आनेवाले समय में होंगे झारट्रिप के कई आयोजन
बताया जाता है कि झारट्रीप के लिए एक गांव बनाया जायेगा. इस गांव में मिट्टी के घर होंगे. सभी कुछ आदिवासियों के घरों की तरह होगा. पर्यटकों को ग्रामीण माहौल मिलेगा. हर तरह की सुविधा होगी. इसमें झारखंड की परंपरा और संस्कृती की झलक मिलेगी. 4 से 5 दिन के इस ट्रिप में मेहमानों को झारखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जायेंगे. शाम में पर्यटकों के मनोरंजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पांत नाच, बाहा नाच, झूमर संगीत, आदिवासी लोक गीत और छऊ नृत्य के कार्यक्रम होंगे. कंपनी के अनुसार जनवरी 2021 से काम शुरू हो जायेगा. विदेशी पर्यटकों का पहला ग्रुप फ़रवरी महीने में झारखंड आयेगा. इसे भी देखें- पर्यटन की संभावनाओं को देखते झारट्रीप की प्रदेश के सभी जिलों पर नजर है. पहले दौर में दलमा पहाड़ (जमशेदपुर), पतरातू (रांची), नेतरहाट (लातेहार) और नरवा (जमशेदपुर) पर फोकस किया है. [caption id="attachment_16779" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> ट्रिप के दौरान अलाव की व्यवस्था[/caption] इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardagas-famous-tourist-destination-becomes-a-center-of-attraction-people-are-waiting-to-open/7396/">लोहरदगा
का नामुदाग पर्यटन स्थल बना आकर्षन का केंद्र, लोग कर रहे खुलने का इंतजार
पर्यटन का विस्तार करना है उद्देश्य
झारट्रिप का उद्देश्य पर्यटन का विस्तार करना है. झारट्रिप की इस पहल से न केवल विदेशी पर्यटकों देशी पर्यटकों का भी आगमन होगा. पर्यटन के ज़रिये यहां के युवाओं को रोज़गार मिलेगा. झारट्रिप के मुताबिक झारट्रीप के ज़रिये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से एक जिले में लगभग 80 से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/internship-program-will-start-for-basic-research-of-tourist-places-in-khunti/6569/">खूंटीमें पर्यटन स्थलों के मूलभूत शोध के लिए शुरू होगा इंटर्नशिप कार्यक्रम

Leave a Comment