Search

रांची: झारट्रिप ने शुरू किया “एडवेंचर कैंप नाईट”, रात्रि विश्राम में मिलेंगी कई सुविधाएं

Ranchi: राज्य के पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें दिन में घूमने के बाद रात्रि विश्राम में सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी शुरुआत झारट्रिप ने की है. इसके लिए झारट्रिप ने “एडवेंचर कैंप नाईट” की शुरुआत कीे है. अब लोगों को दूर जाने की जरुरत नहीं है. उन्हें जमशेदपुर, लातेहार और रांची के आसपास पहाड़ों में जाने और एडवेंचर कैंप नाईट का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा. झारट्रिप के CEO बिष्णु साहू ने कहा कि 999 रुपये में शाम 4 बजे से लेकर अगले दिन 10 बजे तक लोग इस ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं. उनके लिए चाय, नास्ता, खाना, वेज, नॉनवेज और BBQ की व्यवस्था है. रात्रि में सामूहिक कैंप फायर के साथ म्यूजिक की सुविधा है. प्रतिदिन इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जमशेदपुर, घाटशिला, कोलकाता और खड़गपुर से लोग आ रहे हैं. इसमें लोग अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. रात में सोने के लिए एक प्रीमियम टेंट दिया जाता है. इसमें गद्दा, तकिया और कंबल मिलता है. जब सुविधाएं मिलेंगी तो पर्यटक शिमला, मनाली और गोवा ट्रिप की तरह झारखंड ट्रिप के प्रति आकर्षित होंगे. एडवेंचर नाईट कैंप के जरिये लोग यहां की कला–संस्कृति से अवगत होंगे. विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ देशी पर्यटक झारखंड की खूबसूरती को करीब से देख सकेंगे. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-ladhna-dam-is-spread-among-the-mountains-there-is-a-possibility-of-tourism/13928/">जामताड़ा:

पहाड़ों के बीच फैला है लाधना डैम, पर्यटन की है संभावना   [caption id="attachment_16778" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/13त.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ट्रिप के दौरान डांस करते लोग[/caption]

आनेवाले समय में होंगे झारट्रिप के कई आयोजन

बताया जाता है कि झारट्रीप के लिए एक गांव बनाया जायेगा. इस गांव में मिट्टी के घर होंगे. सभी कुछ आदिवासियों के घरों की तरह होगा. पर्यटकों को ग्रामीण माहौल मिलेगा. हर तरह की सुविधा होगी. इसमें झारखंड की परंपरा और संस्कृती की झलक मिलेगी. 4 से 5 दिन के इस ट्रिप में मेहमानों को झारखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जायेंगे. शाम में पर्यटकों के मनोरंजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पांत नाच, बाहा नाच, झूमर संगीत, आदिवासी लोक गीत और छऊ नृत्य के कार्यक्रम होंगे. कंपनी के अनुसार जनवरी 2021 से काम शुरू हो जायेगा. विदेशी पर्यटकों का पहला ग्रुप फ़रवरी महीने में झारखंड आयेगा. इसे भी देखें- पर्यटन की संभावनाओं को देखते झारट्रीप की प्रदेश के सभी जिलों पर नजर है. पहले दौर में दलमा पहाड़ (जमशेदपुर), पतरातू (रांची), नेतरहाट (लातेहार) और नरवा (जमशेदपुर) पर फोकस किया है. [caption id="attachment_16779" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/14त-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ट्रिप के दौरान अलाव की व्यवस्था[/caption] इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardagas-famous-tourist-destination-becomes-a-center-of-attraction-people-are-waiting-to-open/7396/">लोहरदगा

का नामुदाग पर्यटन स्थल बना आकर्षन का केंद्र, लोग कर रहे खुलने का इंतजार

पर्यटन का विस्तार करना है उद्देश्य

झारट्रिप का उद्देश्य पर्यटन का विस्तार करना है. झारट्रिप की इस पहल से न केवल विदेशी पर्यटकों देशी पर्यटकों का भी आगमन होगा. पर्यटन के ज़रिये यहां के युवाओं को रोज़गार मिलेगा. झारट्रिप के मुताबिक झारट्रीप के ज़रिये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से एक जिले में लगभग 80 से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/internship-program-will-start-for-basic-research-of-tourist-places-in-khunti/6569/">खूंटी

में पर्यटन स्थलों के मूलभूत शोध के लिए शुरू होगा इंटर्नशिप कार्यक्रम    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp