Ranchi : कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज 17 अगस्त को देशभर के सभी छोटे व बड़े अस्पतालों 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. आईएमए के आह्वान पर देश के सभी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल चल रही है. इसी कड़ी में आज शनिवार को रांची के सभी निजी अस्पतालों ने संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया. जेडीए, रिम्स, आईएमए, झासा, आरडीए, सीआईपी और एएचपीआई रिम्स परिसर से मार्च करते हुए आईएमए भवन पहुंचे और यहां परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन किया.
अपराधी को गिरफ्तार कर फांसी की दें सजा : महिला डॉक्टर
बता दें कि झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भी चिकित्सकों का आंदोलन और हड़ताल जारी है. डॉक्टर्स का कहना है कि जिस प्रकार आज देश की बेटी दरिंदो का शिकार हो गयी. दोबारा किसी बेटी के साथ ऐसा कुछ ना हो, इसलिए हजारों की संख्या में डॉक्टर्स रिम्स परिसर में पहुंचे हैं. राज्य भर के चिकित्सकों ने पुरजोर प्रदर्शन कर अपराधी को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर रहे हैं. रिम्स में कार्यरत महिला डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम तमाम रांची के डॉक्टर विरोध प्रकट करने को लेकर रिम्स पहुंचे हैं. हम बहुत दुखी है, क्योंकि छोटी उम्र की महिला डॉक्टर, जो रात दिन लोगों की सहायता में लगी रहती है. मगर उन्हें क्या मिलता है. इस प्रकार की घटना से मन विचलित है. ऐसे दरिंदो को सरकार तुरंत फांसी की सजा दे.