Ranchi : गढ़वा में भी बनेगा JSCA का स्टेडियम

Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने गढ़वा में भी स्टेडियम निर्माण के लिये पहल शुरु कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्टेडियम के लिये करीब दस एकड़ जमीन के आवंटन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर हुई बैठक में इसकी चर्चा की गयी. जानकारी मिली है कि स्टेडियम के लिये जमीन आवंटन में जेएससीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य व गढ़वा जिला के पूर्व सचिव संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. राज्य में क्रिकेट मैचों के सफल संचालन के लिये जेएससीेए स्तरीय मैदान उपलब्ध कराने की कोशिश में है. समझा जाता है इसी उद्देश्य से रांची में ऊषा मार्टिन विवि के मैदान को लेकर करार हो गया है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो में सेल ने जेएससीए को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण के लिये जमीन का हस्तांतरण कर दिया है. राज्य में क्रिकेट का स्तर बढ़े और खिलाड़ियों को स्तरीय मैदान उपलब्ध हो जेएससीए इस कोशिश में लगा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment