Ranchi: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की वार्षिक समीक्षा सह योजना बैठक 22 और 23 अप्रैल को रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीईओ कंचन सिंह ने की. मुख्य बिंदु -राज्य के सभी 24 जिलों के डीपीएम ने अपने-अपने जिलों की प्रगति रिपोर्ट पेश की. -हर जिले ने साल 2025-26 के लिए वार्षिक योजना (AAP) भी प्रस्तुत की. -फंड के उपयोग और बजट को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. -एसएमआईबी, वित्तीय समावेशन, नॉन-फार्म, सामाजिक विकास, डीडीयू-जीकेवाई, आरसेटी, फूड हेल्थ एंड वाश, पीवीटीजी-अल्ट्रा पुअर, एमआईएस और फाइनेंस जैसे डोमेनों की समीक्षा हुई. -मनरेगा कमिश्नर मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने ‘अबुआ आवास योजना’ के लाभार्थियों की पहचान पर जोर दिया. -जिला रैंकिंग में देवघर ने पहला, खूंटी ने दूसरा और गिरिडीह ने तीसरा स्थान पाया. -बेहतर काम करने वाले डोमेनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें- IMF">https://lagatar.in/imf-lowers-indias-gdp-growth-rate-forecast-expected-to-be-6-2-in-fy26/">IMF
ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद

रांची: JSLPS की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न, देवघर जिला शीर्ष पर
