Search

रांची : जयंत के शतक से जस्टिस क्रिकेट एकेडमी की टीम बनी चैंपियन

गौरव एंड सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट

Ranchi : रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गौरव एंड सात्विक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जस्टिस क्रिकेट एकेडमी की टीम चैंपियन बनी. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जस्टिस क्रिकेट एकेडमी ने यूनाइटेड क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड एकेडमी की टीम ने 181 रन बनाए. टीम के लिए कलेश्वर गोप ने सर्वाधिक 83 व अयान राज 47 रन बनाए. राम ने चार व आर्यन ने तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जस्टिस की टीम ने जयंत के शतक से महज तीन विकेट खोकर जीत हासिल की. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-commission-will-monitor-15-thousand-4d-cameras-at-polling-stations-in-jharkhand/">लोकसभा

चुनाव : झारखंड में मतदान केंद्रों पर 15 हजार 4D कैमरे से आयोग करेगा निगरानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp