Search

रांची: पहलगाम हमले के विरोध में ज्योति संगम पूजा समिति का कैंडल मार्च

Ranchi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में ज्योति संगम दुर्गा पूजा समिति ने कैंडल मार्च निकाला. समिति के सदस्यों ने ज्योति संगम चौक पुस्तक पथ पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. श्रद्धांजलि के बाद, समिति के सदस्य कैंडल लेकर ज्योति संगम चौक से फिरायलाल चौक तक मार्च निकला. इस दौरान सभी दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह हमला देश की एकता और शांति पर कायराना हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस मौके पर चंद्रभान खत्री, अंकित गुप्ता, दीपक पंकज, अविनाश कुमार, हेमंत पोद्दार, रविंद्र सैनी, मनोज बक्सरिया, राजकुमार गुप्ता, गौतम वर्मा, प्रखर लोहिया, आशीष घोष, राजेश जुनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- सारंडा">https://lagatar.in/gorkha-soldiers-deployed-in-saranda-forest-to-fight-against-naxalites/">सारंडा

जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp