Ranchi: सरना-सदान मूलवासी मंच 20 सितंबर को करम मिलन समारोह का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम मेन रोड के अल्बर्ट एक्का चौक पर किया जाएगा. कार्यक्रम में सांसद-विधायको के अतिरिक्त 21 मौजा के पाहन भी सम्मानित होंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मुख्य मंच से ठेठ नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें-
साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-teenager-drowned-in-the-strong-current-of-river-ganga-missing/">साहिबगंज
: गंगा नदी की तेज धार में बहा किशोर, लापता आपसी भाईचारे का संदेश देना मुख्य लक्ष्य
सरना-सदान मूलवासी मंच ने बताया कि साथ ही साथ मंच के सामने ढोल, ढाक, नगाड़ा, शहनाई, ताशा पार्टी, साहित्य और पारंपारिक नृत्य का कार्यक्रम भी चलेगा. इसके अलावे बच्चों का भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम में रांची के तमाम धार्मिक संस्थाओं और सरना समितियों को आमंत्रित किया गया है. उनके पदाधिकारियों का भी सम्मान एवं स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरना सदान मूलवासी मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण जोर शोर से लगे हुए हैं. इसकी जानकारी प्रेस क्लब में हुई बैठक के बाद दी गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे का संदेश देना है. इसे भी पढ़ें-
JSCA">https://lagatar.in/jsca-countrys-first-stadium-where-wood-plastic-composite-picket-fencing-is-being-installed/">JSCA
देश का पहला स्टेडियम जहां लग रही वुड प्लास्टिक कंपोजिट पिकेट फेंसिंग ये रहे मौजूद
बैठक में मंच के संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल, कुमुद वर्मा, अध्यक्ष सूरज टोप्पो, महिला अध्यक्ष अर्चना मिर्धा, महासचिव पवन कुमार, शिल्पी कुमारी वर्मा, विनय सिंह, हेमंत बारला, मोहन तिर्की, रोहित कुमार, सचिन मुंडा, अंकित शाह, शाहिद रहमान, सद्दाब अमहद खान, राहुल वर्मा, सुमित वर्मा, कौशल कुमार, समेत कमेटी के लोग उपस्थित थे. प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक रंजीत टोप्पो, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पाहन, केंद्रीय धूमकुड़िया महासचिव अभय भूत कुंवर, कृष्णकांत टोप्पो, अनिल उरांव उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment