भारत सरकार के अपर सचिव ने किया दौरा, दीदियों से ली जानकारी
Ranchi : झारखंड के ग्रामीण विकास मॉडल की मिसाल नगड़ी प्रखंड के कटरमाली स्थित ‘पलाश एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनानी शुरू कर दी है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव टीके अनिल कुमार ने शनिवार को सेंटर का दौरा किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की. दौरे में उनके साथ झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन व जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह भी उपस्थित थीं. केंद्रीय अपर सचिव ने सेंटर के संचालन, उत्पाद निर्माण, प्रोसेसिंग तकनीक व विपणन प्रक्रिया की जानकारी ली.
सीएलएफ की दीदियों ने अधिकारियों का प्रोसेसिंग सेंटर का भ्रमण कराया. प्रोसेसिंग इंचार्ज रुणा दीदी ने मशीन संचालन से लेकर दाल, बेसन, मसाले की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की विस्तृत जानकारी दी. सेंटर इंचार्ज जया दीदी ने बताया कि कच्चे माल की खरीदारी से लेकर तैयार उत्पादों को विभिन्न महिला समूहों और संगठनों तक पहुंचाने के बारे में बताया. सीएलएफ की बैठक में दीदियों ने संगठन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल मंईयां सम्मान योजना
राज्य के ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने समूह की दीदियों से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि के उपयोग की जानकारी ली. दीदियों ने बताया कि वे इस राशि से बकरी व मुर्गी पालन जैसे छोटे व्यवसाय कर रही हैं. इससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिल रही है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं.जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज ने प्रोसेसिंग सेंटर और सीएलएफ के बारे विस्तृत जानकारी दी.
SHG Bakers Chocolate Unit का भी किया निरीक्षण
इसके बाद अधिकारियों ने नगड़ी के जाजपुर गांव में संचालित SHG Bakers Chocolate Unit का निरीक्षण किया. यूनिट में रागी, गोंद लड्डू, कुकीज, चॉकलेट जैसे स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. दीदियों ने इन उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर राज्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, समन्वयक अभिषेक चांद, प्रबंधक संजय भगत, मुकेश सिन्हा, प्रमोद कुमार, शिवरमण, संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : राणा सांगा विवाद : करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया, तलवारें लहराई, सपा सांसद से माफी की मांग