Search

रांची : खरसीदाग ओपी प्रभारी पर आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप, सीएमओ में शिकायत

Ranchi : खरसीदाग ओपी प्रभारी पर थाना में बुलाकर आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस संबंध में विकास मुंडा व दीपक मुंडा नाम के दो युवकों ने सीएमओ में लिखित शिकायत की है. सीएमओ में दिए आवेदन में दोनों युवकों ने कहा है कि 19 जून को खरीदाग ओपी के बड़ा बाबू ने फोन कर उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया. वहां जाने पर ओपी प्रभारी और मुंशी ने डंडा और लात-घूंसों से दोनों की बेरहमी से पिटाई की. ओपी प्रभारी ने कहा कि लालखटंगा पोखर में जो कांड हुआ है उस कांड को तुम लोग अपने ऊपर ले लो, वरना और पिटाई करेंगे. शाम में उन्हें छोड़ दिया गया. जाते समय ओपी प्रभारी ने उन्हें धमकी दी कि यदि मारपीट के बारे में किसी को बताया, तो गभीर परिणाम भुगतने होंगे. दोनों युवकों ने सीएमओ से न्याय की गुहार लगाई.यह आशंका भी जताई कि थाना वाले उन्हें बुलाकर मारपीट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-should-tell-how-its-government-sold-jobs-through-jpsc-jssc-dr-pradeep/">झामुमो

बताए कैसे उसकी सरकार ने जेपीएससी ,जेएसएससी के जरिए नौकरियां बेची : डॉ प्रदीप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp