Ranchi: खतियान लेखन सफाई मोहर्रिर के कर्मियों ने अपनी एकसूत्री मांग को लेकर बंदोबस्त कार्यालय में बैठक की. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि खतियान लेखन सफाई मोहर्रिर के 89 कर्मी खतियान लेखन का काम करते थे और फाइनल खतियान तैयार करते थे. लेकिन अभी तक उनका समायोजन नहीं किया गया है. कर्मियों ने बताया कि वे अपनी मांग को लेकर एक साल तक राजभवन के समक्ष धरना दे चुके हैं और इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक को दिशा-निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग ने सरकार को गलत सूचना दी. कर्मियों ने कहा कि वे 15-20 वर्षों से विभाग का महत्वपूर्ण कार्य, जैसे खतियान लेखन और लगान निर्धारण मुकाबला का काम करते आ रहे हैं. मौके पर निरज शर्मा, बीना डोली मिंज, जसिंता आइंद, नीतू उपाध्याय, बिमला आइंद, आजाद आलम, मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -राष्ट्रीय">https://lagatar.in/jmm-moving-towards-becoming-a-national-party-convention-to-be-held-on-14-15-april/">राष्ट्रीय
पार्टी बनने की दिशा में झामुमो, 14-15 अप्रैल को होगा महाधिवेशन
रांची : खतियान लेखन सफाई मोहर्रिर के कर्मियों ने की बैठक

Leave a Comment