Search

रांचीः 15 जुलाई से शुरू होगा खेलो झारखंड, कार्यक्रम घोषित

Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर वार्षिक खेल कार्यक्रम खेलो झारखंड 2023-24 का समय सारणी घोषित किया गया है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने पत्र जारी कर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी को राज्य में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, आदर्श विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय एवं जैक बोर्ड के स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए खेलों का आयोजन करने को कहा है. इसे पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-sahibganjs-mines-businessman-krishna-saha-court-gives-permission/">BREAKING

: साहिबगंज के माइंस कारोबारी कृष्णा साहा से पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
विद्यालय स्तर खेल प्रतियोगिता - 15 जुलाई से 14 अगस्त 2023 प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता - 16 अगस्त से 16 सितंबर 2023 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता - 18 सितंबर से 21 अक्टूबर 2023 राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता - 1 नवंबर से 22 दिसंबर 2023 एवं 20 जनवरी से 23 जनवरी 2024 इसे भी पढ़ें- जमीन">https://lagatar.in/sanjays-life-could-have-been-saved-if-police-had-arrested-all-accused-land-trader-kamal-bhushan-murder-case/">जमीन

कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस कर लेती गिरफ्तार तो,बच सकती थी संजय की जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp