Search

रांची: विवेकानंद विद्या मंदिर में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

Ranchi: विवेकानंद विद्या मंदिर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. कार्यक्रम में डॉ किरण द्विवेदी प्राचार्य, एसपी सिंह उप प्रधानाचार्य, अमिताभ लाहा उप प्रधानाचार्य, एकता मिश्रा हेडमिस्ट्रेस, शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में कृष्ण लीला की झांकी प्रस्तुत की. एकता मिश्रा व ग्रुप ने कृष्ण सुदामा की मित्रता पर मंत्रमुग्ध गायन की प्रस्तुति दी. छात्रा रियाश्री ने कृष्ण लीला को विभिन्न मुद्राओं द्वारा प्रस्तुत किया. कक्षा छठी के छात्र परनए प्रज्ञा ने कर्णप्रिय गीत गाए. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर

घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं
विद्यालय के सीनियर बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग कृष्ण दामोदरम पेश किये. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी पारंपरिक कला का प्रदर्शन करते हुए दही हांडी फोड़ी. डॉ किरण द्विवेदी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिन विषम परिस्थितियों में कृष्ण जी का जन्म हुआ था, उससे हमें अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर मिठाई बांटी गयी. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब व फेसबुक के द्वारा किया गया. इसे शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने देखा. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leaders-allegation-scam-worth-lakhs-in-dmft-schemes-get-the-investigation-done-dc-sir/">झामुमो

नेता का आरोप, डीएमएफटी योजनाओं में लाखों का घोटाला, जांच कराएं डीसी साहब…  
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp