Search

रांची : पंडरा में मजदूर की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi : पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित आलू मंडी में एक मजदूर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान संजय यादव के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. लोगों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें - अप्रैल">https://lagatar.in/ranbir-alia-are-going-to-get-married-in-april-from-wedding-venue-to-wedding-function-date/">अप्रैल

में ही रणबीर-आलिया करने वाले हैं शादी, वेडिंग वेन्यू से लेकर शादी के फंक्शन की डेट आयी सामने

हत्या के पीछे का वजह स्पष्ट नहीं

मजदूर संजय यादव की हत्या किस वजह से की गई. अब तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है. बताया जा रहा है कि आलू मंडी में मृतक मजदूर के रिश्तेदार भी काम करते हैं. पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - अवैध">https://lagatar.in/fighting-again-in-katras-over-illegal-coal-business-many-more-injured/">अवैध

कोयला कारोबार को लेकर कतरास में फिर मारपीट, कई लोग अधिक जख्मी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp