Ranch: सावन आने में महज 10 दिन बचे हैं. सावन मास में बड़ी संख्या में शिवभक्त रांची पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं. इसकी संख्या एक लाख से भी ज्यादा हो जाती है. रांची जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. मंगलवार को सदर एसडीओ दीपक दुबे और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर न्याय समिति की बैठक हुई. एसडीओ और डीएसपी ने पहाड़ी मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया, और कई दिशा-निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में विभाग की जगह विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर होगी नियुक्ति, तैयार हो रहा मसौदा
कोविड-19 को ध्यान में रखा जायेगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर तैयारी की जाय. झारखंड सरकार ने आदेश दिया है कि श्रावणी मेला कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मनाया जायेगा. अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया होगा. सावन महीने के दौरान खोया पाया और अन्य लोगों की सूचना देने के लिए साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. बैठक के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करने पर जोर दिया गया. अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-रांची : राजभवन के सामने आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का प्रदर्शन
Leave a Reply