Search

रांची : श्री राम मंदिर से देर रात निकाली गयी अंतिम शोभायात्रा, आज जागरण व फुलखुंदी कार्यक्रम

Ranchi :  रांची के चुटिया स्थित श्री राम मंदिर से गुरुवार रात अंतिम शोभायात्रा निकाली गयी. मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो जी के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर में आज जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उज्जैन और कानपुर से आये कलाकार जागरण में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मंदिर में फुलखुंदी कार्यक्रम भी होगा. जिसमें भोक्ता धधकती आग के अंगारों पर नंगे पांव चलेंगे. 13 अप्रैल को झूलन का कार्यक्रम होगा.

कार्यक्रम में सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान

इस महा आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक कैलाश केसरी, संगठन महामंत्री संजय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष रवि गोप, उदय पासवान, प्रमोद गोप, भोला चौधरी, विक्रम साहू, अंकित केसरी, गुल्लू गोप, रणजीत राम, आयुष कुमार, नवीन महतो, मनोज गोप, रविंद्र महतो, सरवन महतो, आकाश साहू, महावीर रजक, चुन्नू गोप, सकलदीप सिंह, अमित साहू सहित अन्य सहभागिता रहेगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp