Ranchi: सासाराम से रांची लाकर ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार हुआ है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान रातू रोड स्थित आकाशवाणी के पास से गिरोह के सरगना पिंटू साह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 26 ग्राम ब्राउन शुगर समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी चंदन सिन्हा ने यह जानकारी दी.
इसे पढ़ें- चाईबासा : झामुमो सरकार ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के अलावे कुछ नहीं किया : गीता कोड़ा
सासाराम से रांची में होती है ब्राउन शुगर की सप्लाई
पूछताछ के क्रम में पिंटू साह ने बताया गया कि उसके गिरोह के लोग सासाराम से रांची में ब्राउन शुगर की सप्लाई करते हैं, और बीच-बीच में खुद रांची लाकर भी देते हैं. आज भी कुछ लोगों को सासाराम से रांची में ब्राउन शुगर लेकर देने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Leave a Reply