Search

रांची : खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल का शव बरामद

Ranchi :  खेलगांव थाना क्षेत्र के होटवार स्थित खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल का शव मिला है. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. कर्नल की पहचान दिवाकर कुमार के रूप में हुई है. वह दीपाटोली कैंट में पोस्टेड थे. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि दिवाकर कुमार ने सातवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर के बारे में बताया जाता है कि वह मानसिक रुप से अस्वस्थ थे. पिछले एक साल से उनका इलाज चल रहा था. उनकी एक आदत थी कि वह बात करने के लिए छत पर चले जाते थे. कल रात भी वह किसी वक्त छत पर चले गए थे. वहां क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/divakar-prasad.jpeg">

class="alignnone size-full wp-image-1025311" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/divakar-prasad.jpeg"

alt="" width="227" height="194" />

उनके घर में पत्नी और बेटी थी. दोनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह छत पर कब गए. सुबह में पड़ोसी ने बताया कि उनका शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा है. रात भर परिवार को लोगों को उनके घर से बाहर निकलने या छत पर जाने के बारे में पता नहीं चल पाया, इसकी जांच की जा रही है. सोसाइटी में शव मिलने की सूचना पर खेलगांव पुलिस की टीम पहुंची. टीम छत पर भी गई. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. बाद में मृतक की बेटी ने पुलिस को मोबाईल फोन सौंपा. बेटी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे किसी ने बताया था कि मोबाईल फोन छत पर है. जिसके बाद वह छत पर जाकर मोबाईल फोन ले आयी थी.  
Follow us on WhatsApp