Ranchi : वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया नरेश सिंघानिया को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस ने शराब माफिया नरेश सिंघानिया को नामकुम इलाके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नरेश सिंघानिया नामकुम में छिपकर कर रहा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें – सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, सबके लिए एक नियम हो, कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगे जाने की खबर
जहरीली शराब पीकर 22 की मौत मामले में थी तलाश
जहरीली शराब का सेवन कर 22 से ज्यादा लोग की मौत के मामले में पुलिस को नरेश सिंघानिया की तलाश थी. गौरतलब है कि करम पर्व के मौके पर 2 सितंबर 2017 की रात अवैध शराब कारोबारी सिंघानिया बंधु प्रहलाद सिंघानिया और नरेश सिंघानिया ने रांची के बाजार में नकली शराब की एक बड़ी खेप उतारी थी. इस जहरीली शराब का सेवन कर 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
मरनेवालों में जैप के चार जवान भी शामिल थे. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि जहरीली शराब की यह खेप सिंघानिया बंधुओं द्वारा बाजार में परोसी गई थी. इसके बाद रांची के नामकुम, सुखदेवनगर और डोरंडा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
सिंघानिया बंधु पर दर्ज हैं कई केस
सिंघानिया बंधु पिछले 20 वर्षो से रांची में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. सिंघानिया के अवैध शराब कारोबार की खबर पुलिस को रहने के बावजूद उसका काला धंधा जारी था. जहरीली शराब की खेप उतारे जाने से हुई मौतों के बाद धंधे पर विराम लगा और प्रह्लाद सिंघानिया पकड़ा गया. सिंघानिया बंधु के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार का पहला मामला 2005 में दर्ज हुआ था.
4 अक्टूबर 2017 को पकड़ाया था प्रह्लाद सिंघानिया
अवैध शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंघानिया 4 सितंबर 2017 से ही फरार था. पुलिस को चकमा देकर वह ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था. चार अक्तूबर 2017 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंघानिया जमशेदपुर में छुप कर रहा है. वहां पुलिस की टीम पहुंची और उसे दबोच लिया था.
इसे भी पढ़ें – नदियों के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल