ने जम्मू में जनसभा की, कहा, कांग्रेस अब जमीनी हकीकत से दूर कंप्यूटर, ट्विटर, एसएमएस वाली पार्टी
“सीमा पात्रा को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए”
उन्होंने कहा कि नौकरानी को घर में बंधक बनाकर रखना, किसी से बातें नहीं करने देना, इंसानी मर्यादाओं की सारी सीमाओं को लांघ कर रख दिया है. सीमा पात्रा भाजपा की नेता है. ऐसी नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. सीमा पात्रा ने आदिवासी युवती को प्रताड़ित किया है, यदि ऐसी ही घटना सीमा के साथ होता तो उसे भी उस दर्द का एहसास होता. उन्होंने कहा कि सुनीता का 164 का बयान दर्ज कर लिया गया है. मैं अपने तरफ से सुनीता को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता करूंगा. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-tribal-minor-girl-murdered-bjp-will-give-30-lakh-assistance-to-family-members-nishikant/">दुमका: आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या- बीजेपी परिवार वालों को तीस लाख की सहायता देगी- निशिकांत [wpse_comments_template]

Leave a Comment